दिल दहलाने वाली खबर,बाप ने अपनी 4 बेटियों के साथ की खुदकुशी

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से दिल दहलाने वाली खबर रंगपुरी के एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स) । दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से दिल दहलाने वाली खबर रंगपुरी के एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

चारों बेटियां थी दिव्यांग

दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक बाप ने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि चारों बेटियां दिव्यांग थीं ।दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह सभी के शव एक किराए के मकान से बरामद किए। 50 साल हीरालाल अपने परिवार के साथ रंगपुरी गांव में किराए के मकान में रहते थे, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे।

पत्नी की एक साल पहले कैंसर से हो चुकी थी मौत

 दिल्ली पुलिस के मुताबिक हीरालाल बढ़ई का काम करते थे और उनकी पत्नी की एक साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। अब परिवार में 18 वर्षीय बेटी नीतू, 15 वर्षीय निशी, 10 वर्षीय नीरू और 8 वर्षीय बेटी निधि थी। दिव्यांग होने के कारण बेटियां चलने में असमर्थ थीं, जिसके कारण हीरालाल परेशान रहता था। पत्नी की मौत के बाद से ही वह परेशान रहने लगा था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में शख्स 24 तारीख को घर के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।  इसके बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। चारों बेटियों में से एक अंधी थी और एक को चलने में दिक्कत थी।

सल्फास की पुड़िया मिली

 बाकी के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। उनके पास सल्फास की पुड़िया मिली है। पत्नी की मौत के बाद हीरालाल टूट गया। वह सुबह काम पर जाता था लेकिन उससे पहले सभी बेटियों के खाने का इंतजाम करता और फिर शाम को बेटियों की देखभाल करता और उनके खाने का इंतजाम करता। एक तरफ घर चलाने की जिम्मेदारी और दूसरी तरफ चार दिव्यांग बेटियों की जिम्मेदारी। धीरे-धीरे हीरालाल की हिम्मत जवाब देने लगी और वह परेशान रहने लगा। अंत में उसने अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here