Heart Transplant : 16 साल बाद अपना दिल देखकर हैरान हुई जेनिफर

#Heart transplant #jennifer sutton #Shah Times
#Heart transplant #jennifer sutton #Shah Times

हर रोज़ कोई न कोई नई बात सुनने को मिलती ही रहती है खासकर कई ख़बर ऐसी होती हैं जो इंसान को पूरी तरह हिला देती हैं।


जेनिफर, जो सिर्फ 22 साल की थी जब उसे एक नया दिल मिला, कैम्ब्रिजशायर के रॉयल पापवर्थ अस्पताल में सचमुच उसकी जिंदगी को एक नया बोनस मिल गया था।

सोलह साल बाद जेनिफर सटन म्यूजियम में अपना ही दिल देख कर हुई हैरान हाल ही में लंदन के हैंपशायर के रिंगवुड से एक ऐसा ही वाकया सामने आया लंदन के हैंपशायर के रिंगवुड की 38 साल की जेनिफर सटन (jennifer sutton)16 साल पहले हार्ट ट्रांसप्लांट(heart transplant) किए अपने दिल को देखने म्यूजियम पहुंची।

म्यूजियम में एक एग्जिबीशन रखी गई थी यहां पर जेनिफर सटन का दिल भी रखा गया था। दिल को देखने के बाद वह एकदम चौंक गई। उन्होंने इस तरह दिल को शोकेस करने की बात पर कहा कि यह ऑर्गन डोनेशन यानी अंगदान को बढ़ावा मिलेगा ।

हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने के बाद जेनिफर सटन बहुत ही अच्छी जिंदगी जी रही हैं वह जब तक संभव हो खुद को बिजी बनाने की कोशिश कर रही हैं।

आपको बता दें कि जेनिफर सटन यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी। उनको दिल की बीमारी हो गई उनको ऑपरेशन बताया गया दौरान यह भी बताया गया कि यह वह ट्रांसप्लांट करवाती हैं तो वह मर जाएंगी।

हैल्थ खराब होने के वजह से करवाना पड़ा ट्रांसप्लांट जेनिफर सटन की उम्र 22 साल की थी तो उस समय उनका स्वास्थ्य तेजी के साथ बिगड़ता चला गया और वह ट्रांसप्लांट करवाने की वेटिंग लिस्ट में थी। ऐसे में उन्हें जून 2007 में हार्ट मैच होने की खबर मिली। वह बेहद परेशान थी क्योंकि जब वह 13 साल की थी तो उनकी मां की सर्जरी के दौरान ही मौत हो गई थी। ऐसे में उन्होंने कहा कि मुझे ट्रांसप्लांट के बाद जागना और सोचना याद है। यह मेरी एक नई जिंदगी थी उन्होंने कहा कि मुझे यह बात याद है कि मैंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ा डब्ल थम्स अप डांस किया था और कह रही थी। मैंने इसे बनाया मैंने इसेे बनाया। उ

जेनिफर सटन रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स को अपना दिल दिखाने की इजाज़त भी दी और अब यह उनका दिल होलबोर्न के संग्रहालय में सभी के देखने के लिए रखा गया है।

जेनिफर सटन ने बताया कि जिस मिनट आप पहली बार चलते हैं आपको लगता है कि वह मेरे शरीर के अंदर हुआ करता था। लेकिन यह काफी अच्छा भी है। यह मेरे दोस्त जैसा है। मेरे दिल ने मुझे 22 साल तक जीवित रखा और मुझे वास्तव में इस पर गर्व है, मैंने अपने जीवनकाल में बहुत सी चीजें देखी हैं लेकिन यह सोचना कि वास्तव में मेरा हैं बहुत अजीब और अविश्वसनीय है।

जेनिफर सटन ने यह भी बताया कि वह अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कुछ भी करना चाहती हैं। अंग दान के बाद बीते 16 साल को सटन ने बहुत ही शानदार बताया है। उन्होंने बताया कि स्टीफन लार्ज सर्जन थे जिन्होंने कैंब्रिजशायर के रॉयल पापवर्थ अस्पतास में प्रत्यारोपण किया था। उन्होंने कहा कि एक साल के बाद अस्पताल में हृदय प्रतयारोपण के लिए जीवित रहने का दर करीबन 93% था और उनकी रिकवरी एकदम शानदार थी।

International , Health,Heart transplant,
jennifer sutton, Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here