
Israel-Hamas war
गाजा । इजरायल-हमास जंग (Israel-Hamas war) के बीच देर रात हमास (Hamas) ने सेंट्रल इजरायल पर रॉकेट से कई हमले किए।
इस दौरान इजरायली नागरिक सायरन की आवाजें सुनकर अपने घरों में घुस गए। इजरायल (Israel) के आयरन डोम ने मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर दिया। हमले में किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
दूसरी तरफ, इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट (Israeli Defense Minister Yoav Galant) ने कहा है कि उनकी सेना हमास (Hamas) के गाजा चीफ याह्या सिनवार (Gaza Chief Yahya Sinwar) को मिटा देंगे। उन्होंने कहा- इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) एक के बाद एक हमास के बटालियन को खत्म कर रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गैलेंट ने कहा- हमास (Hamas) की कोई सरहद नहीं है। 7 अक्टूबर को जो हुआ उससे ये पता चलता है कि हमास किसी भी हद तक जा सकता है। इसके लिए उसके नेता जिम्मेदार हैं। जब ये जंग खत्म होगी तब गाजा में कोई हमास नहीं होगा। इजरायल (Israel) पर गाजा (Gaza) की तरफ से कोई खतरा नहीं होगा। वहां जो भी हमारा खिलाफ सिर उठाएगा, उस पर हम अपने हिसाब से कार्रवाई कर सकेंगे।