समाजवादी पार्टी विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने मिशन 2027 के तहत पीडीए जनपंचायत अभियान शुरू किया। जानिए कैसे वे बिलारी के हर गांव तक पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्गों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। #समाजवादी_पार्टी #पीडीए #यूपी_राजनीति
हाजी मौहम्मद फहीम इरफान का मिशन: बिलारी के प्रत्येक गांव को पीडीए से जोड़ना
बिलारी,(Shah Times) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में चलाए जा रहे पीडीए जनपंचायत (PDA Janpanchayat) कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान (SP MLA Haji Mohammad Fahim Irfan) पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। वे गांव-गांव जाकर पीडीए चौपाल और जनपंचायत के माध्यम से शोषित, वंचित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों को एकजुट करने का संदेश दे रहे हैं।
बिलारी में पीडीए जनपंचायत का आयोजन
मंगलवार को हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने ग्राम सरथल में बूथ प्रभारियों के साथ पीडीए जनपंचायत में भाग लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह अभियान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर शोषण और सामाजिक असमानता पर रोक लगाई थी और समाज के दबे-कुचले वर्गों को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया था।
मिशन 2027 के तहत सपा का अभियान
मिशन 2027 (Mission 2027) के तहत सपा विधायक का संकल्प है कि बिलारी विधानसभा (Bilari Vidhan Sabha) के सभी गांवों को पीडीए आंदोलन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आज पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और शोषित-वंचित समाज के लोग समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर तेजी से पार्टी से जुड़ रहे हैं।
2027 में पीडीए सरकार बनाने का दावा
हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने विश्वास जताया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में पीडीए की सरकार बनेगी और समाज के वंचित वर्गों को उनका हक मिलेगा। इस अवसर पर कई प्रमुख सपा नेता, बूथ प्रभारी और पीडीए परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
#बिलारी #समाजवादी_पार्टी #हाजी_मौहम्मद_फहीम_इरफान #पीडीए_जनपंचायत #अखिलेश_यादव #मिशन_2027 #बाबा_साहेब_अंबेडकर #सपा_विधायक #यूपी_राजनीति #पिछड़ा_दलित_अल्पसंख्यक