वाराणसी से प्रियंका लड़ गई होती तो दो तीन लाख से हार जाते मोदी:राहुल गांधी

Oplus_0

मोदी नफरत फैलाकर अरबपतियों को फायदा पहुंचाते है: राहुल गांधी

रायबरेली,(Shah Times) । कांग्रेस नेता एवं रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी का कहना है कि जनता के बीच नफरत फैलाकर अरबपतियों को फायदा पहुँचाते है मोदी,कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता अहंकार के शिकार न हो।

हमारा राजनीति में सबसे पुराना रिश्ता रायबरेली-अमेठी से है, आपने पूरे देश की राजनीति बदल दी है। हिंदुस्तान ने संदेश दिया कि हमे मोदी जी का विजन अच्छा नही लगता, देश को नया विजन उत्तर प्रदेश से ही देना होगा, नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है।

अयोध्या की सीट हार गए, राम मंदिर बनाया,जिसमें एक गरीब नही था, आदिवासी राष्ट्रपति को नही आने दिया,जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है।अयोध्या में ही नही वाराणसी में भी हार से बचकर निकले हैं ।

PM,अगर बहन लड़ गई होती तो आज हिंदुस्तान के PM 2-3 लाख से चुनाव हार जाते,मैं ये बात अहंकार से नही कह रहा हूँ,ये इस लिए कह रहा हूँ कि हिंदुस्तान की जनता ने संदेश दिया है कि हम नफ़रत, हिंसा और बेरोजगारी के खिलाफ है।हम विपक्ष में बैठकर अग्निवीर को रद्द कराने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here