
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य की सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections) की मतगणना में आज सत्तारूढ़ दल भाजपा के ऐतिहासिक बहुमत की ओर बढ़ने के बीच कहा कि पार्टी की यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की वजह है।
चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,
“मध्य प्रदेश (MP) में भाजपा की यह शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास तथा उन्होंने जो यहाँ सभाएं की और जनता से अपील की, वह जनता के दिलों को छू गयी और उसी के कारण यह नतीजे आ रहे हैं।
डबल इंजन की सरकार, दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार (Central government) ने जो काम किया, उसे हमने यहाँ इम्प्लीमेंट किया और यहाँ जो योजनाएँ बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वो भी जनता के दिल को छू गये।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
चौहान ने आगे कहा, “माननीय अमित शाह (Amit Shah) जी की अचूक रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के मार्गदर्शन में; प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी, संगठन महामंत्री हितानंद जी के साथ हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही और भूपेंद्र यादव जी, शिवप्रकाश जी, अश्विनी वैश्य जी ने जो मार्गदर्शन किया, उससे चुनाव अभियान को सही गति और दिशा मिली, इसलिए मैंने पहले भी कहा था कि हम शानदार सफलता प्राप्त करेंगे।”
इस बीच भाजपा के पक्ष में परिणाम आते देख प्रदेश भाजपा के यहां स्थित मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और पार्टी के अन्य नेता यहां मौजूद हैं। वहीं इंदौर, नरसिंहपुर और समेत सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की जीत पर जश्न मनाते हुए दिखायी दिए।
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में निराशा का वातावरण देखा गया और वरिष्ठ नेताओं की ओर से दाेपहर बारह बजे तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी।