
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। गांव कुटेसरा (Kutesara) की बेटी है डा. आकांक्षा, एलएलआरएम मेरठ (LLRM Meerut) से किया एमबीबीएस और एमडी चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी (CCS University) के दीक्षांत समारोह में डा. आकांक्षा गौतम (Dr. Akanksha Gautam) को डाक्टर ऑफ मेडिसिन (pathology) परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुलपति स्वर्ण पदक एवं विशिष्ट योग्यता प्रमाणपत्र मिला है। यह सम्मान उन्हें राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया।
क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा निवासी रमेशचंद गौतम (Rameshchand Gautam) ने बताया कि उनकी पुत्री आकांक्षा गौतम को डाक्टर ऑफ मेडिसिन (pathology) परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि आकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा सैंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीलीभीत में हुई थी, जबकि इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहारनपुर से प्राप्त की है। एमबीबीएस व एमडी की पढाई लाला लाजपतराय कालेज मेरठ (LLRM Meerut) से की है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आकांक्षा के पिता इस समय सहारनपुर (Saharanpur) में लघु सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माता विजयरानी राजकीय हाईस्कूल मुसैल मुजफ्फराबाद सहारनपुर में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। वहीं बडा भाई अंशुल गौतम लखनऊ सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर है। वर्तमान में परिवार सहारनपुर में रह रहा है।
आकांक्षा गौतम (Akanksha Gautam) ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। आकांक्षा के पिता रमेश चंद गौतम ने कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर नाज है। आकांक्षा ने पढाई के मामले में कभी भी किसी शिकायत का मौका नहीं दिया। वह हमेशा मेधावी छात्रा रही। इसके अलावा परिवार के मामले में भी वह सदैव संवेदनशील रही है। बड़ो का सम्मान और छोटो से स्नेह आकांक्षा के गुणो में शामिल हैं। उन्होने कहा कि वह आशा रखते हैं कि आकांक्षा आगे भी अपने जनपद और परिवार को गौरवान्वित कराती रहेगी।