प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में 800 से अधिक ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्राथमिक शिक्षक वर्ग की परीक्षा में नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए आज कहा कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के परीक्षार्थियों के साथ न्याय करे।
कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार (state government) ने पिछले 18 वर्ष में ओबीसी वर्ग (OBC Category) के खिलाफ काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ओबीसी वर्ग (OBC Category) के अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 2020 की द्वितीय काउंसलिंग में 800 से अधिक ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं। ये अभ्यर्थी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस शिकायत पर गंभीरता पूर्वक विचार कर न्यायोचित ढंग से नियुक्तियां दी जाएं।