कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
GOPI SAINI
Kolkata Doctor Rape Murder Case: शाह टाइम्स। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यह मामला धीरे-धीरे और तूल पकड़ता जा रहा है जिस निर्ममता के साथ महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या हुई, उस घटना ने कोलकाता के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना को लेकर बंगाल से दिल्ली तक आक्रोश है।
डॉक्टर्स इस घटना को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और पीड़िता के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने बीते दिनों घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में आज भी रेसिडेंट डॉक्टर्स राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध मार्च निकालेंगे।
बीजेपी कर रही ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कोलकाता के अस्पताल में हुई भयावह घटना पर विपक्ष लगातार ममता सरकार पर हमलावर है। बीजेपी लगातार ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी आज भी पश्चिम बंगाल में रास्ता रोको आंदोलन करेगी। कांग्रेस का कहना है कि आरोपी को बचाने की कोशिश हो रही है। इस घटना पर बीते दिनों राहुल गांधी ने कहा था पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। यह चीजें अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। बंगाल बीजेपी का कहना है कि अस्पताल में सबूत मिटाने के लिए तोड़फोड़ की गई। यहां बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि आरजी कर अस्पताल में सीएपीएफ फोर्स की तैनाती की जाए ताकि सबूतों से छोड़छाड़ न हो सके।
राज्य सरकार क्या कह रही?
इस भयावह घटना पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए। हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो भी लीक हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है। अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। मैंने इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है।
बंगाल में मां बेटियों की रक्षा नहीं- गवर्नर
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल की घटना मानवता को शर्मसार करने बताया। कल उन्होंने अस्पताल का दौरा किया था। इसके बाद प्रेस वार्ता कर उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो मैंने सुना था वहीं देखा। कानून की रक्षा करने वाले साजिश में शामिल हैं। बंगाल में मां बेटियों की रक्षा नहीं हो पा रही है। पहली जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है। कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। बंगाल में रात में काम करने की सुरक्षा नहीं है। डॉक्टर्स न्याय और सुरक्षा चाहते हैं। बंगाल में जो हो रहा है वो ठीक नहीं है। इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं करेंगे।
CBI कर रही है मामले की जांच
इस पूरे मामले जांच सीबीआई कर रही है। पहले इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। कोलकाता पुलिस से सारे कागजात अपने कब्जे में लेने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए तीन अलग अलग टीमें बनाई हैं, जो अलग अलग एंगलों से मामले की जांच करेगी।
जांच के दूसरे दिन यानी कल सीबीआई की टीम ने चार डॉक्टरों से पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम ने उस डॉक्टर से भी पूछताछ की थी, जिन्होंने पीड़िता का पोस्टमार्टम किया था। जांच एजेंसी वारदात से पहले और वारदात के बाद की तमाम कड़ियों को जोड़ने में लगी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। उसके शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान थे।