
लखनऊ दिल्ली रेलमार्ग
रामपुर । लखनऊ दिल्ली रेलमार्ग (ucknow Delhi Railway ) पर रामपुर रेलवे स्टेशन (Rampur Railway Station) के निकट रविवार और सोमवार की रात एक मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी होने से अतिव्यस्त रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया।
रेलवे सूत्रों ने अम्बाला से रुद्रपुर (Ambala to Rudrapur) जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे रामपुर रेलवे स्टेशन (Rampur Railway Station) पार करते ही लाइन बदलने के दौरान पटरी से उतर गये। इस हादसे से रामपुर की ओर आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। सूचना पर रेलवे के अधिकारी और तकनीशियनो की टीम मौके पर पहुंची और बेपटरी डिब्बों को हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरु किया गया। इससे दिल्ली लखनऊ रेलवे ट्रैक (Delhi Lucknow Railway Track) बाधित हो गया और रास्ते में कई ट्रेनें रोकी गई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जीआरपी के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसे के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जीआरपी पुलिस जांच में जुटी है। किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है यह आंकलन के बाद पता चल सकेगा।