पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध क्लेमेंट टाउन थाने में कराया मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
Report by – Imran Choudhary
देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी(Graphic Era University) में अकाउंटेंट (accountant)की नौकरी करने वाली युवती के साथ यूनिवर्सिटी के ही एक व्यक्ति ने दुराचार (Rape) किया। इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध क्लेमेंट टाउन थाने (Clement Town Police Station) में मुकदमा दर्ज कराया ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (Graphic Era University)के अंदर हुई इस दुराचार (Rape) की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं उत्पन्न हो रही है।
सूत्रों के अनुसार ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (Graphic Era University) में पिछले कई वर्षों से अकाउंटेंट(accountant) के पद पर एक युवती नौकरी करती थी। बताया गया है कि इसी बीच ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (Graphic Era University) में ही नौकरी करने वाले शुभम पोद्दार ने मौका पाकर उसके साथ कैंपस में बने एक कमरे में दुराचार (Rape) की घटना को अंजाम दिया। क्लेमेंट टाउन थाने (Clement Town Police Station) में आरोपी के विरुद्ध हुए मुकदमे दर्ज में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे हमेशा अश्लील बातें करता था और मौका पाकर जबरदस्ती कैंपस में बने कमरे के अंदर उसके साथ दुराचार किया। अकाउंटेंट महिला के साथ ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी(Graphic Era University) में हुई दुराचार (Rape)की घटना के बाद आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं उत्पन्न हो गई।
बताया जा रहा है कि ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (Graphic Era University)में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं है। जिसके चलते आरोपी ने मौका पाकर अपनी जूनियर अकाउंटेंट महिला को ही हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता ने इस मामले में क्लेमैन टाउन थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी शुभम पोद्दार के विरुद्ध धारा 376 व 354 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। दुराचार की इस घटना को लेकर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी है।ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी (Graphic Era University)के डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने फोन पर बताया की ऐसी एक घटना मैनेजमेंट के संज्ञान में आई है।जिसके बाद आरोपी को यूनिवर्सिटी से टर्मिनेट कर दिया गया है।
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें