नई दिल्ली,( Shah Times)। अमेरिका के साउथ कैरोलिना में मोल्ट्री झील में एक विशाल जल बवंडर (Waterspout) दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विशालकाय जल बवंडर (Waterspout) दिखना और बनना अत्यधिक दुर्लभ होता है. हालांकि तट पर और उसके आसपास कोई नाव या जहाज नहीं थे. अगर होते तो इसके साथ उड़ जाते ।
आइए जानते हैं इस दुर्लभ प्राकृतिक घटना के पीछे की वजह…
जल बवंडर की घटना बहुत कम और अचानक देखने को मिलती है. इसका कोई निश्चित समय या स्थान नहीं होता. इस वजह से वैज्ञानिक इसका ज्यादा अध्ययन नहीं कर पाए. जल बवंडर 15 से 20 मिनट या उससे ज्यादा देर का भी हो सकता है. यह नदी, समुद्र, सागर या महासागर में कहीं भी आ सकता है ।
अमेरिका की राष्ट्रीय महासागर सेवा के अनुसार, एक जल बवंडर हवा और पानी की धुंध का एक भँवर स्तंभ है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए,
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, “एलियंस हमारा पानी चुरा रहे हैं,” और “दूसरी दुनिया में टेलीपोर्टेशन गेट जैसा दिखता है।”