दुनिया के सबसे अमीर परिवार वॉल्टन फैमिली के तीन सदस्य अमीरों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से आगे निकले
नई दिल्ली,(Shah Times) । ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक भारत की तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर खिसक गए हैं अब गौतम अडानी की नेटवर्थ 99.5 अरब डॉलर रह गई है।
दुनिया के सबसे अमीर परिवार, वाल्टन फैमिली के तीन सदस्यों ने अमीरों की सूची में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है।
वाल्टन परिवार के पास राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट इंक में 47 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वॉलमार्ट की स्थापना 1962 में सैम वाल्टन ने की थी और उनके परिवार के तीन सदस्यों की कुल संपत्ति 100 बिलियन डॉलर से अधिक है। इनमें सैम वाल्टन के दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं।
सैम वाल्टन के बेटे जिम वाल्टन 103 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 15वें स्थान पर हैं। उनके भाई रॉब वाल्टन 101 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 16वें स्थान पर हैं और बहन एलिस वाल्टन 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें स्थान पर हैं।
एलिस वाल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं। इस साल इन तीनों की नेटवर्थ में 30-30 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। सैम वाल्टन के एक बेटे जॉन वाल्टन का निधन हो चुका है। उनके बेटे लुकास वाल्टन की नेटवर्थ 35.7 बिलियन डॉलर और उनकी पत्नी क्रिस्टी वाल्टन की नेटवर्थ 16.1 बिलियन डॉलर है। इस परिवार के सदस्यों की नेटवर्थ करीब 356 बिलियन डॉलर है, जो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (263 बिलियन डॉलर) से कहीं ज्यादा है।
रेवेन्यू के मामले में वॉलमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। दुनिया के 19 देशों में इसके 10,500 से ज़्यादा स्टोर हैं। अमेरिका की इस दिग्गज रिटेल कंपनी में करीब 21 लाख लोग काम करते हैं। यह दुनिया के कई देशों की आबादी से भी ज़्यादा है। यह संख्या चीनी सेना में काम करने वाले सैनिकों से भी ज़्यादा है। चीनी सेना में 20 लाख सैनिक और अधिकारी हैं। इसकी स्थापना साल 1962 में सैम वॉल्टन ने की थी। उनका पूरा कारोबार डिस्काउंट कल्चर पर आधारित था और यही वजह है कि मंदी के दौर में भी इसका शेयर हमेशा तेजी में रहा।