सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्तार को जेल में जहर दिया गया हैं और इसकी जांच होनी जरूरी है। व
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत को 3 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। लेकिन मुख्तार के परिवार का आरोप है कि उसे जेल में जहर दिया गया हैं और इसी को लेकर परिवार सुप्रीम कोर्ट भी गया है। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में सोमवार यानी कि 15 जुलाई 2024 को मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई हैं। वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की तरफ से पेश वकील कपिल सिब्बल ने हिरासत में हुई मौत पर सवाल उठाया हैं।
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्तार को जेल में जहर दिया गया हैं और इसकी जांच होनी जरूरी है। वहीं सिब्बल ने आगे कहा कि उन्होंने इससे पहले मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में जान का खतरे का आशंका जताते हुए सु्प्रीम कोर्ट को रुख किया था। लेकिन अब मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है। लिहाजा ये याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है और अब ऐसे में वो इस याचिका में संशोधन करके नई अर्जी दाखिल करना चाहते है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी में संशोधन की उमर अंसारी की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली UP सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसमें UP सरकार के जवाब आने के बाद शीर्ष अदालत तय करेगी कि क्या संशोधित अर्जी को सुनवाई के लिए स्वीकार किया जाए या नहीं।