गैंगस्टर की तिहाड़ जेल में हत्या,अतीक मर्डर केस से था कनेक्शन

Tillu Tarajpuria Ateeq Shah Times
Tillu Tarajpuria Ateeq Shah Times

भारत की सबसे हाईटेक जेल तिहाड़ अब महफूज़ नहीं रही पिछले 19 दिन में दो गैंगवार में दो गैंगस्टर का मर्डर

नई दिल्ली, (Shah Times) । दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की प्रतिद्वंद्वी गिरोह के चार कैदियों ने कथित रूप से हमला कर हत्या कर दी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए माफिया अतीक- अशरफ मर्डर केस (Ateeq Ashraf) की हत्या से भी टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) का कनेक्शन जुड़ा था।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अतीक-अशरफ मर्डर केस का एक मुलजिम सनी काफी वक्त तक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के कांटेक्ट में रहा था. जितेंद्र गोगी ने सनी को जिगाना पिस्टल दी थी और दिल्ली कोर्ट में अपने दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया को मारने का टारगेट दिया था. लेकिन, ये होता इससे पहले ही जितेंद्र गोगी का मर्डर हो गया।

बहरहाल, जब एसटीएफ अतीक-अशरफ मर्डर केस के तीनों शूटर्स से पूछताछ कर रही है, हत्या की कड़ियों को जोड़ने में लगी है, तब अचानक टिल्लू ताजपुरिया पर तिहाड़ में हमला होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

तिहाड़ जेल अधिकारी ने यह जानकारी दी। जेल अधिकारियों के मुताबिक टिल्लू ताजपुरिया को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले का मुलजिम टिल्लू जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड के ग्राउंड फ्लोर में बंद था।

धूल भरी आंधी की वजह से 6 की मौत
Watch 📺 Video

बताया जा रहा है कि उस पर राईवल गोगी गैंग से जुड़े चार कैदियों, दीपक योगेश , राजेश और रियाज खान ने हमला कर दिया। ये कैदी उसी वार्ड की पहली मंजिल पर बंद थे। इन कैदियों वहां सुरक्षा ग्रिल को तोड़ा और चादर का इस्तेमाल कर नीचे आ गए। उन्होंने टिल्लू के वार्ड में घुस कर उस पर सुआ जैसे नुकीले हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जेल के एक अधिकारी ने बताया कि घायल टिल्लू को केंद्रीय जेल ओपीडी में सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर आवश्यक चिकित्सा देने के बाद डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Breaking,Delhi, crime, Gangster ,Sunil Man , Tillu Tarajpuria , Tihar Jail ,Ateeq Ashraf Murder case, Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here