मुनि की रेती में प्रस्तावित जी-20 समिट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कसी डीजीपी उत्तराखंड ने कमर,दिए दिशा निर्देश
देहरादून,(शाह टाइम्स)। 24 से 28 मई 2023 तक उत्तराखंड के मुनिकीरेती में प्रस्तावित जी-20 समिट (G-20 Summit) की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों को लेकर प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने कमर कस ली है और अपने समस्त जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।
17 मई, 2023 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने जी-20 समिट की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिए गए निर्णयों को अंतिम रूप देते हुए फुलप्रूफ व्यवस्था रखने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने परमार्थ निकेतन में होने वाली गंगा आरती कार्यक्रम में एसडीआरएफ, जल पुलिस व फायर कर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात करने एवं यातायात प्रबन्धन के लिए मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने को लेकर भी निर्देशित किया।
बैठक में जी-20 समिट सचिवालय के अधिकारीगण, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- डॉ. वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, टिहरी गढ़वाल व पौड़ी गढ़वाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Uttarakhand, Director General of Police Uttarakhand,DGP Ashok Kumar, G-20 Summit, Shah Times ,शाह टाइम्स