अधिवक्ताओं ने एल्डर कमेटी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही तहसील बार बिलारी में विधिवत चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया का आग्रह किया
बिलारी। शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की कमेटी के गठन की सूचना रविवार को समाचार प्राप्त पत्रों में जब अधिवक्ताओं को प्राप्त हुई, तो अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि बिना विधिवत चुनाव किए तहसील बार एसोसिएशन कमेटी का गठन नहीं हो सकता।
अधिवक्ताओं ने कहा कि कमेटी के गठन के लिए साधारण सभा की बैठक का होना भी चाहिए। अधिवक्ताओं ने एल्डर कमेटी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही तहसील बार बिलारी में विधिवत चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया का आग्रह किया।
ज्ञापन में आशीष शर्मा एडवोकेट, अतुल कुमार, मुकेश शर्मा, सुमित शर्मा, उपेंद्र यादव, देवेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार, इकबाल हुसैन, आनंद कुमार यादव, संजीव कुमार यादव, जितेंद्र कुमार एडवोकेट, शोभित यादव, प्रमोद कुमार, अनमोल, सुदेश यादव, मोहम्मद नजर, सुदेश पाल सिंह यादव, विनय कुमार यादव, अमित कुमार शर्मा, मेरादी कुमार श्रोत्रीय आदि के हस्ताक्षर थे।