फेसबुक के माध्यम से हुई थी पहचान। आरोपी महिला के पुत्र के दोस्त के रूप में मिलने उसके घर आया था और मौका देखकर स्कूटी की चाॅबी मकान से चोरी कर ली थी।
देहरादून,(Shah Times)। करीब तीन सप्ताह पूर्व मकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो जाने के मामले में राजपुर पुलिस ने वादी के दोस्त को ही स्कूटी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चोरी की गई स्कूटी को दिल्ली से बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष राजपुर पी.डी.भटट ने बताया कि विगत 4 मार्च को सिनोला निवासी भूमिका ने अभियोग पंजीकृत करवाया था कि उसके मकान के बाहर खड़ी
उसकी स्कूटी संख्या यूके07डीयू-0112 को वाहन चोरों ने चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि मकान के बाहर से स्कूटी चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज हो
जाने के बाद वाहन स्वामी के मकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक व्यक्ति स्कूटी चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया।
थानाध्यक्ष पी.डी.भटट ने बताया कि स्कूटी स्वामी महिला को उक्त व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो उसकी पहचान अपने पुत्र के दोस्त के रूप में
की। उन्होंने बताया कि स्कूटी चोरी करने के आरोपी हिमांशु पांचल पुत्र विरेंद्र पांचाल निवासी अंबेडकर नगर हैदरपुर थाना शालीमारबाग दिल्ली बताया।
उसने बताया कि महिला के पुत्र से उसकी जान पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। उसने बताया कि वह महिला के पुत्र से मिलने उसके घर आया था
और मौका देखकर स्कूटी की चाॅबी मकान से चोरी कर ली थी।