फ्रांसीसी सेना ने अफ्रीकी देश छोड़ने की नाइजर विद्रोहियों की मांग को किया खारिज
नियामी । फ्रांसीसी सैनिकों (French Soldiers) के नाइजर (Niger) के नेशनल गार्ड (National Guard) पर किये गये हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये है। मीडिया (Media) ने यह रिपोर्ट दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांसीसी सैनिकों (French Soldiers) ने नाइजर (Niger) के नेशनल गार्ड (National Guard) पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि एक फ्रांसीसी युद्धक विमान अफ्रीकी राष्ट्र (African nation) के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एक्टुनिगर समाचार पोर्टल (Actunigar news portal) ने नाइजर (Niger) के नेशनल गार्ड (National Guard) की जानकारी के हवाले से शुक्रवार को बताया कि फ्रांसीसी सैनिकेां (French Soldiers) के हमले में नाइजर (Niger) के पांच सैनिक मारे गए तथा चार अन्य घायल हुए है। घायलों में दो की हालत गंभीर है।
नाइजर के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम (President Mohamed Bazoum) के राजनीतिक सलाहकार एंटिनेकर अल-हसन ने बुधवार को मीडिया को बताया कि फ्रांसीसी सेना (french army) ने अफ्रीकी देश छोड़ने की नाइजर विद्रोहियों की मांग को खारिज कर दिया है। नाइजर वर्तमान में 1,500 फ्रांसीसी सैनिक तैनात है।
उल्लेखनीय है कि नाइजर में पिछले महीने 26 जुलाई को हुए तख्तापलट में बज़ौम को जनरल अब्दुर्रहमान त्चियानी के नेतृत्व में उनके ही गार्ड ने अपदस्थ कर दिया और हिरासत में ले लिया। इसके बाद से देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन और हिंसा हो रही है।