किले की लगभग 400 साल पुरानी पत्थरों से बनी दीवार गिर गई और इसके मलबे से तलहटी में बने मकानों में रह रहे कई लोग दब गये।
दतिया, ( शाह टाइम्स) । मध्यप्रदेश के दतिया में आज भारी बारिश के बीच आज तड़के राजगढ़ किले के बाहरी हिस्से की दीवार गिरने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते दतिया किले की लगभग 400 वर्ष पुरानी पत्थरों से बनी दीवार गिर गई और इसके मलबे से तलहटी में बने मकानों में रह रहे कई लोग दब गये। अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और मौके पर राहत आपदा बल, पुलिस और प्रशासन का अमला भी मौजूद है।
दतिया में राजगढ़ किले के नीचे के हिस्से वाली 4 सौ साल पुरानी दीवार ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। मलबे में 9 लोग दबे थे। पड़ोसियों ने 2 को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ टीम मलबे में किशन पिता पन्ना लाल की तलाश कर रही है।
इसी बीच पूर्व गृह मंत्री और दतिया के पूर्व विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दतिया में किले की दीवार गिरने की दुःखद घटना के बाद वे अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं और घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
दतिया में पिछले दो दिन से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है।