
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (MP Morena) जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह (Rustam Singh) ने आज भाजपा (BJP) की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के अन्य सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया।
रुस्तम सिंह (Rustam Singh) ने अपना इस्तीफा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudatt Sharma) को भेजा है। उन्होंने इस्तीफे की प्रति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) के साथ ही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और मुरैना भाजपा (Morena BJP) के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता (Yogesh Pal Gupta) को भी भेजी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
रुस्तम सिंह (Rustam Singh) ने भाजपा से मुरैना विधानसभा (Morena Assembly) क्षेत्र से टिकिट मांगा था, लेकिन पार्टी ने यहां से रघुराज सिंह कंषाना (Raghuraj Singh Kanshana) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी से असंतुष्ठ रुस्तम सिंह (Rustam Singh) के पुत्र राकेश सिंह (Rakesh Singh) मुरैना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकिट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें बसपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। राकेश सिंह (Rakesh Singh) की प्रचार सामग्री पर पूर्व मंत्री और उनके पिता रुस्तम सिंह (Rustam Singh) की तस्वीर दिखाई देने लगी है।







