कांग्रेस की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा (Girjashankar Sharma) ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath ) के समक्ष कांग्रेस (Congress) की सदस्तया ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस (Congress) की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधिवत तरीके से कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के नेता भक्ति तिवारी (Bhakti Tiwari) ने भी कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शर्मा ने हाल ही में भाजपा को छोड़ने का ऐलान किया था। तब से ही माना जा रहा था कि वे कांग्रेस (Congress) में जा सकते हैं। शर्मा ने कहा कि वे कांग्रेस (Congress) की रीति नीति से प्रभावित होकर इस दल में आए हैं।