मीडिया के मुताबिक यह इतिहास की भीषण आपदा है अमेरिका के हवाई में माउई द्वीप के जंगलों में लगी भीषण आग
वाशिंगटन । अमेरिका (America) के हवाई में माउई द्वीप (Maui Island) के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की तादाद बढ़कर 67 हो गई है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
माउई काउंटी (Maui County) की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया, “दमकलकर्मियों का आग बुझाने का प्रयास जारी हैं, लहानिया (Lahaniya) में सक्रिय आग से अपराह्न एक बजे तक आज 12 अन्य लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही आग से मरने वालों की संख्या 67 हो गई है।” लहानिया (Lahaniya) की आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।” मीडिया के अनुसार यह प्रांत के इतिहास (History) की भीषण आपदा है।