इंडिगो, अकासा एयर, और स्पाइसजेट की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।मुंबई, बंगलुरु, और दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को परेशानी हो रही है।
~Tanu
(शाह टाइम्स)। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में कई सेवाएं बाधित हुई हैं। इस गड़बड़ी ने बैंकिंग से लेकर फ्लाइट सेवाओं तक को प्रभावित किया है। साथ ही दुनियाभर में विंडोज यूजर्स के डिवाइसों में “ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ” दिखाई दे रही है, जिस पर एरर लिखा हुआ है। जिस दौरान इस समस्या की वजह से सुपरमार्केट्स, बैंकिंग ऑपरेशन, और स्टॉक मार्केट भी प्रभावित हुए हैं।
अमेरिका
आपको बता दें कि तीन एयरलाइन कंपनियों ने अपने सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है। आपातकालीन सेवा 911 भी बाधित हुई है।
भारत
इंडिगो, अकासा एयर, और स्पाइसजेट की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
मुंबई, बंगलुरु, और दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को परेशानी हो रही है।
अकासा एयर ने मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा शुरू की है।
ब्रिटेन
स्काई न्यूज को ऑफ एयर करना पड़ा है।
सोशल मीडिया
विंडोज क्रैश की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा रही हैं।
आपको बता दें कि भारत में हवाई सफर की सर्विस देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों के सर्वर को बड़ी तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है और इंडिगो, अकासा एयर, और स्पाइसजेट के चेक-इन सिस्टम्स काम नहीं कर रहे हैं, जिससे देशभर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इन एयरलाइंस का चेक-इन सिस्टम GoNow चेक-इन सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जिसमें सुबह 10.45 बजे से तकनीकी दिक्कत की शुरुआत हुई है। एयरलाइंस इस मुद्दे को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही हैं।
साथ ही अकासा एयर ने मैनुअल बुकिंग शुरू कर दी है और यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा का उपयोग करें। वहीं राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इस गड़बड़ी से हल्का असर देखा गया है।