LAC के पास टैंक हादसे में पांच जवान शहीद

0
30
LAC shahtimesnews

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सेना का एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच जवान शहीद हो गए।

श्रीनगर, (Shah Times) । केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सेना का एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सैनिक शहीद हो गये हैं।

सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना शुक्रवार रात एक बख्तरबंद टैंक अभ्यास के दौरान पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांग्सा के पास श्योक नदी में हुई।

लेह में फायर एंड फ्यूरी कोर के प्रवक्ता ने कहा कि कल रात को एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के समय अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का एक टैंक श्योक नदी में फंस गया।

उन्होंने कहा, “बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गये हैं, हालांकि नदी की तेज धारा और जल स्तर के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हुआ और टैंक चालक दल की जान चली गई।

भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख में ऑपरेशनल तैनाती के दौरान पांच बहादुर कर्मियों को खोने का बेहद अफसोस है।

” उन्हाेंने बताया कि शहीद जवानों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है।

प्रवक्ता ने कहा बचाव अभियान जारी है।

सूत्रों ने बताया कि टैंक तीन डिविजन की 52 आर्मर्ड रेजिमेंट का था और लेह जिले के तांगस्टे आ रहा था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, “लद्दाख में टैंक के एक नदी को पार समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ।

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हम राष्ट्र के प्रति अपने वीर सैनिकों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here