अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पांच की मौत

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याणपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री के धमाके से हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


बरेली,(Shah Times) । सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में मंगलवार शाम को अवैध पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। घटना में पांच की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। कुछ लोग मलबे में दबे बताए गए हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू कराया।


जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रहमान शाह के घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही थी। इसका लाइसेंस नासिर के नाम है। मंगलवार शाम को करीब पांच बजे पटाखा बनाते समय घर में तेज धमाका हुआ। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। घरों में मौजूद लोग मलबे में दब गए। चीखपुकार मच गई।

नासिर के नाम लाइसेंस, ससुराल में बन रही थी आतिशबाजी

घटना में रहमान शाह के परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया। इन्हें अस्पताल भेजा गया। इनकी हालत गंभीर बताई गई है। एसएसपी ने एसपी यातायात व सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा। एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस नासिर के नाम है, जबकि घटनास्थल नासिर की ससुराल बताई गई है। जांच कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने हादसे का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याणपुर गांव में आतिशबाजी के धमाके से हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।

सिरौली में भी हो चुकी है घटना

इससे पूर्व 21 सितंबर को घर में रखी आतिशबाजी के अचानक फटने से सिरौली कस्बा धमाकों से दहल गया था। कस्बे के मोहल्ला कोऑटोला निवासी नासिर शाह का आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है। उनके मकान की तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी रखी था। परिवार के सभी सदस्य नीचे के कमरों में थे।
तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी में तेज धमाके हुए थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। उससे पहले ही उक्त स्थान को साफ कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोई नुकसान नहीं मिला। नासिर ने पुलिस को बताया था कि पुराने पटाखों को धूप में सुखाया जा रहा था, तभी वो फट गए।

अपर जिलाधिकारी नगर ने अवगत कराया है कि जनपद बरेली में 46 पटाखे बेचने के लाइसेंसी हैं और 4 पटाखे बनाने के लाइसेंसी हैं, जिनमें थाना सिरौली अंतर्गत कल्याणपुर हैवतपुर गॉव में हुई दुर्घटना से संबंधित परिवार या व्यक्ति का नाम नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे संबंधी क्रियाकलाप कर रहे थे।
आज उक्त घटना में हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए और भविष्य में ऐसी दुर्घटना रोकने हेतु ज़िलाधिकारी बरेली द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 जारी किया जा रहा है, जिसपर आम लोग पटाखे से संबंधित अवैध कार्य की सूचना दे सकते हैं, ताकि ससमय उचित कार्यवाही करके ऐसी दुर्घटना को रोका जा सके।
साथ ही साथ कल से प्रशासन द्वारा इस संबंध में एक अभियान भी चलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here