
बदायूं में स्कूल बस और स्कूली वैन की टक्कर
बदायूं । उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं (Budaun) में आज सुबह उसावां थाना (Usawan) के इलाके में स्कूल बस और स्कूली वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत और 16 ज़ख्मी हो गए है। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसावा (Usawan) थाना इलाके के एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा (SRPS English Medium School Gauthara) की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज म्याऊं (Satyadev Inter College Meow) की स्कूली बस की नवीगंज व म्याऊं (Naviganj and Meow) कस्बे के पास आमने-सामने से टक्कर हुई है।
हादसे में वैन चालक ओमेन्द्र और उसके छह साल के बेटे हर्षित, खुशी, प्रदीप और कौशल्या की मौत हो गई। 16 बच्चे जख्मी हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सभी जख्मीयो को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें कई बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
एक्सिडेंट की जानकारी पर जिलाधिकारी मनोज कुमार (Manoj Kumar) और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह (OP Singh) मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि म्याऊं थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की भिड़ंत हुई है। दुर्घटना में बस चालक और चार छात्रों की मौत की पुष्टि हुई है। 16 छात्र ज़ख्मी हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। घायलों में कई छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है।
डॉक्टरों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के हुकुम दिया हैं। इधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।