Upload हुआ ‘स्त्री 2’ का फर्स्ट रिव्यू, कैसी है ये फिल्म..?

0
56

~Tanu

(शाह टाइम्स)। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 2018 की हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल ‘स्त्री 2’ की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से चल रही है और रिलीज से पहले ही यह फिल्म करोड़ों की कमाई कर चुकी है। फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका पहला रिव्यू भी आ चुका है।

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री 2’ को लेकर फिल्म के पहले रिव्यू में फिल्म की शानदार सराहना की गई है। एक्टर, राइटर और मॉडल कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू साझा करते हुए इसे “कंप्लीट रोलर कोस्टर राइड” बताया और 5 में से 4 स्टार दिए हैं। कुलदीप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या शानदार फिल्म है! मंत्रमुग्ध कर देने वाली – 4/5 स्टार। स्क्रिप्ट शानदार है, मजाकिया डायलॉग हैं और लीड कलाकारों की परफॉर्मेंस बेहतरीन है। यह बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। हॉरर जॉनर में बॉलीवुड निर्देशकों ने ज्यादा प्रयोग नहीं किए हैं, लेकिन अमर कौशिक का निर्देशन लाजवाब है। सरकटा के आने से डरने के चांस बढ़ जाते हैं, हालांकि आप हंसेंगे भी। यह एक फुल ऑन रोलर कोस्टर राइड है।”

फिल्म के कलाकारों की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए, पोस्ट में उल्लेख किया गया है कि राजकुमार राव ने विक्की के किरदार में शानदार काम किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और बहादुर का किरदार निभाने की क्षमता को सराहा गया है। श्रद्धा कपूर ने भी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद एक मजबूत प्रभाव छोड़ा है। पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस को ‘लिजेंडरी’ बताया गया है। इसके अलावा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की गई है।

पोस्ट के अंत में लिखा गया है, “यह फिल्म सभी के देखने लायक है। ‘स्त्री 2’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और एक शानदार फिल्म है।”

‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ के बाद मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here