पहले जीजा फिर बहन को उतारा था मौत के घाट

एक सप्ताह पूर्व बंद कमरे में पड़ी मिली थी पति-पत्नी की लाश,जीजा और बहन का कातिल क्लेमेंन टाउन पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून (रिपोर्ट- इमरान चौधरी) । क्लेमेन्टाउन टाउन थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब बंद कमरे में पति पत्नी की फर्श पर लाश पड़ी मिली थी यही नहीं मृतकों का एक मासूम बच्चा भी बेहोशी की हालत में दोनों लाशों के पास पड़ा था। इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बेहोश बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और दोनों शवों का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया था। वही पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही थी तो मृतकों के परिजनों ने कुछ दिन बाद इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करा था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस को हर पहलू पर जांच के आदेश दिए थे। एसपी क्राइम सर्वेश पंवार, एसपी सिटी सरिता डोबाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में क्लेमेंन टाउन थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने पुलिस टीम बनाकर घटना के खुलासे को लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

बताया गया है कि मृतक काशिफ पुत्र मोहतशिम निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर ने प्रेम प्रसंग के चलते अनम से शादी की थी।यही नही काशिफ की पूर्व में भी शादी हो चुकी थी। पहली पत्नी को अपने घर सहारनपुर में छोड़कर क्लेमेंन टाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड सी- 13 में मकान मालिक सोहेल निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी के मकान को किराए पर लेकर काशिफ अपनी दूसरी पत्नी अनम एवं एक बच्चे के साथ रह रहा था। बहन अनम की प्रेम प्रसंग के चलते हुई शादी से नाखुश भाई शहवाज निवासी ग्राम चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर ने मौका पाकर 10 जून की रात्रि अपने जीजा काशिफ की किचन में रखकर चाकू से गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच बेड पर सो रही बहन अनम की हत्या गला दबाकर करने के बाद मासूम बच्चे को सोता हुआ छोड़कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगाने के बाद मौके फरार हो गया था।तीन दिन बाद कमरे से आई बदबू को लेकर सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया था। वही बेहोश पड़े मासूम बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

UttarakhandPolice

इस घटना के बाद मृतक के परिजन ने मृतका के भाई शहवाज के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करा था।घटना को लेकर पुलिस ने खुलासा करते हुए जीजा एवं बहन के हत्यारे भाई शहवाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कमरे पर लगे ताले की चाबी,घटना में इस्तेमाल की गई कार एवं खून से लथपथ कपड़ों को बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेजा।

#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime #apraadhparprahaar

UttarakhandPolice ,UKPoliceStrikeOnCrime Crime ,apraadhparprahaar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here