सलमान, शाहरूख के दोस्त बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग, ज़ख्मी हालात में अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को गोली लगी है। वह ज़ख्मी हो गए हैं और उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मुंबई,(Shah Times) । बॉलीवुड सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरूख खान के दोस्त और महाराष्ट्र के एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मार हत्या कर दी गई है। जिससे वह जख्मी हो गए हैं  उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हालत सीरियस बताई जा रही है। उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी।

महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई है. इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाबा सिद्दीकी को उस वक्त गोली मारी गई जब निर्मल नगर इलाके में आतिशबाजी चल रही थी. गोलीबारी की यह घटना बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास हुई. घटना के बाद मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के ऑफिस के पास राम मंदिर के पास फायरिंग की खबर आ रही है। घटना रात करीब 9:15 बजे की है। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी पर दो से तीन राउंड फायरिंग की गई। इनमें से एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी। 

फायरिंग की घटना की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अस्पताल में फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा अजित पवार गुट के कई नेता लीलावती अस्पताल पहुंचे।

बाबा सिद्दीकी ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार की पार्टी एनसीपी जॉइन कर ली थी। एनसीपी जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं खुली किताब हूं, मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूं। मैं किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहता। धारणा की राजनीति चल रही है, इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़ दी है।

NCP leader Baba Siddiqui shot dead in Mumbai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here