बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुई FIR

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर का बीजेपी सरकार पर आरोप

भोपाल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कथित आयोग का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर आज आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि एफआईआर सरकार के इशारे पर दर्ज कराई गई है।

कमल नाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सिर से पैर तक घोटालों में डूबी शिवराज सिंह चौहान सरकार के इशारे पर बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सम्मानित कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराईं।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वह सरकार, जिसे मध्य प्रदेश बच्चा बच्चा कमीशन राज सरकार कहता है, वह सरकार भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर सकती, लेकिन भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वालों पर अत्याचार कर सकती है। मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता का आव्हान करता हूं कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हों और इस 50% कमीशन नियम को उखाड़ फेंकें।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here