दिल्ली । बॉलीवुड (Bollywood) के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) को 20 जून को ब्रिटिश संसद (British Parliament) में सम्मानित किया जायेगा।
करण जौहर को वैश्विक स्तर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अमूल्य योगदान देने के लिए 20 जून 2023 को ब्रिटिश संसद में सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर (Palace of Westminster) में होगा, जो यूनाइटेड किंगडम की संसद (Parliament of the UK) के दोनों सदन हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) और हाउस ऑफ लॉर्ड्स (House of Lords) दोनों के लिए बैठक स्थल के रूप में कार्य करता है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर के लिंक को क्लिक करे
करण जौहर (Karan Johar) का यूनाइटेड किंगडम (UK ) के साथ एक स्पेशल रिलेशन है उनकी फिल्में यहां बेहद पसंद की जाती हैं। ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों को यहां के दर्शकों ने अपना बेशुमार प्यार दिया है। वहीं ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ ने यूके के बॉक्सऑफिस (Box Office) पर बंपर कमाई की है और नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।