मुजफ्फरनगर: खेत में पानी चलाने गए किसान की मौत

रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी

40 फुट गहरे कुएं से बरामद हुआ शव

मुजफ्फरनगर। खेत पर पानी चलाने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान का शव उसी की ट्यूबवेल के 45 फीट गहरे कुएं से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

दरअसल मामला बुढ़ाना (Budhaana) थाना क्षेत्र के गांव शाह डब्बर (shah dabbar) से जुड़ा है गांव कहीं 23 वर्षीय अविवाहित अनुज पुत्र ओमपाल खेती करता है। अपने बड़े भाई कालू राठी के साथ खेत पर पानी चलाने जाता था।दोपहर 1 बजे पानी चलाने गए दोनों भाई अक्सर शाम 5 बजे तक वापस लौट आते थे सोमवार की देर शाम तक अनुज नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

गांव वालों ने उनकी तलाश शुरू की हिंडन नदी और आसपास भी उसकी तलाश की गई ट्यूबवेल के बाहर एक गेट बना हुआ है लेकिन उस पर कुंडा नहीं है ग्रामीणों ने टॉर्च डालकर तलाश की तो ट्यूबवेल के बाहर भी वह नहीं मिला । काफी तलाश के बाद जब ग्रामीणों ने ट्यूबवेल के कुएं में कई टॉर्च की रोशनी डाली तो उसमें अनुज का शव पड़ा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला तब तक अनुज की मौत हो चुकी थी।

कालू राठी के मुताबिक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन अभी किसी घटना की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मृतक अनुज के गले पर चोट के हल्के निशान भी पाए गए हैं। जिसे संदिग्ध मानकर पुलिस जांच कर रही है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here