शाहरुख खान और फराह खान जल्द ही एक बार फिर नई मसाला फिल्म का प्रमोशन करने जा रहे हैं
मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (Shahrukh Khan) अपनी दोस्त और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) की आने वाली फिल्म को प्रोडयूस कर सकते हैं।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और फराह खान (Farah Khan) की दोस्ती इंडस्ट्री में सालों पुरानी है। फराह खान ने जब वर्ष 2004 में निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा तो उन्होंने अपने शाहरुख को अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ में कास्ट किया था। इसके बाद फराह खान ने शाहरूख खान को वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म ओम शांति ओम और वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हैप्पी न्यू ईयर मे निर्देशित किया। चर्चा है कि शाहरुख खान और फराह खान (Farah Khan) जल्द एक बार फिर एक साथ काम करने जा रहे हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
फराह खान (Farah Khan) एक रोमांचक मसाला मनोरंजन फिल्म के साथ निर्देशन में वापसी करने की तैयारी कर रही हैं, और उन्हें अपने दोस्त शाहरुख खान से समर्थन मिला है, जो फिल्म का निर्माण करेंगे। शाहरुख खान द्वारा मुख्य भूमिका निभाने के बारे में चर्चाएं थीं। बताया जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहा, तो इस साल के अंत में इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी और इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।