मतदान केन्द्र चेक करनें पहुंचा फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार

0
683

लालबत्ती लगी गाड़ी बरामद

हापुड़/संजय त्यागी(Shah Times)। देहात थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र को लाल बत्ती लगी गाड़ी में चेक करनें पहुंचे एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर थानें भिजवा दिया।

पुलिस ने लाल बत्ती लगी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद गढ़ रोड़ स्थित एलएन स्कूल में लगें बूथ पर लालबत्ती लगी गाड़ी आकर रूकी और वर्दी पहनें एक युवक ने बूथ में घुसने की कोशिश की जिस पर वहां तैनात बहादुरगढ़ थानें के दरोगा राजकुमार सिंह ने उसे शक होने पर रोक लिया। पहले तो कथित सीबीआई इंस्पेक्टर ने दरोगा पर जमकर रौब गालिब किया और उसने अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए चैकिंग की बात कही।


दरोगा को कथित सीबीआई इंस्पेक्टर पर शक हुआ तो उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह को सूचना दी। जिस पर कथित सीबीआई इंस्पेक्टर व उसकी गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो वह फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर निकला और उसके खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत होना भी बताए गए हैं।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से पूछताछ में पता चला है कि वह ज्ञानलोक निवासी अंकित गर्ग है, जिस पर विभिन्न फर्जी आईकार्ड व लालबत्ती लगी गाड़ी बरामद हुई है‌। युवक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here