अमेजन पर धमाकेदार डील ऑफर्स, इस तारीख तक अमेजन का सुपर वैल्यू डेज

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन (Amazon) ने प्राइम डे से पहले 7 जुलाई तक सुपर वैल्यू डेज की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस दौरान रोज इस्‍तेमाल होने वाले ग्रोसरी (grocery) और घरेलू सामान (household items) की खरीद ऑफर पर की जा सकती है। स्टेपल, पैकेज्ड फूड्स, पर्सनल केयर और बेबी एंड पेट केयर प्रोडक्‍ट और अन्य पर 45 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिल सकता है।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ग्राहक माह की जरूरी वस्तुओं का स्टॉक कर सकते हैं और टाटा, सम्पन्न, डाबर, दावत, आशीर्वाद जैसे लोकप्रिय ब्रांडों पर नए ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और यह सिंगल ऑनलाइन डेस्‍टीनेशन से आसान डिलीवरी विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।
इस वर्ल्‍ड चॉकलेट डे पर, अमेज़ॅन फ्रेश पर चॉकलेट स्टोर से चॉकलेट खरीद सकते हैं। खास तौर पर बनाए गए मिलेट स्‍टोर से सुपरफूड्स पर ऑफर की एक वाइड रेंज एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं, जिसमें रागी, ज्वार, बाजरा, क्विनोआ शामिल हैं। अमेजन इंडिया 15 और 16 जुलाई को प्राइम के साथ वापस आ रहा है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here