
Elvish Yadav Rave Party Case
नोएडा । सोशल मीडिया की मशहूर शख्सियत में शुमार बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले थानेदार पर आखिरकार गाज गिर ही गई ।
अपर आयुक्त लॉ एंड आर्डर ने नोएडा सेक्टर 49 (Noida Sector 49) थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। थानेदार पर क्राइम पर लगाम न लगा पाने और विवेचना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
दरअसल, पिछले दिनों नोएडा में रेव पार्टी (Rave Party) में सांप का जहर रशियन गर्ल्स सप्लाई किए जाने के मामले में मशहूर और मारूफ सोशल मीडिया आइकॉन बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक वीडियो जारी कर इल्जामों को बे बुनियाद करार दिया था यही ही नहीं एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जांच और तहकीकात में मुकम्मल सहयोग करने का वादा भी किया था।
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अपराध क्राइम पर लगाम न लगा पाने पर कार्रवाई की गई है एफआईआर में सोशल मीडिया आइकॉन बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम शामिल करने वाले कोतवाली सेक्टर 49 थानेदार संदीप चौधरी को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया है।
काबिले जिक्र है जब कोटा पुलिस ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गाड़ी चेकिंग के दौरान रोका तो नोएडा पुलिस (Noida Police) को इसकी जानकारी दी थी। इस पर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने कहा था कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) अभी वांटेड नहीं है। नोएडा पुलिस के कहने के बाद कोटा पुलिस ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को छोड़ दिया था। इस पर पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई।
आपको बताते चले कि नोएडा पुलिस (Noida Police) ने रेव पार्टी (Rave Party) में मौके से नौ सांप और 20 मिली लीटर स्नेक वेनम (सांपों का जहर) बरामद करने का दावा किया था। इसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) के जुड़े होने की जांच की जा रही है। एल्विश की तलाश में 3 टीमें लगाई गई थी।







