एलन मस्क का परफ्यूम, स्पेसएक्स,ट्विटर,टेस्ला कार के बाद अब xAI सुपरकंप्यूटर का प्लान

Elon Musk, xAI  supercomputer Shah Times
Elon Musk, xAI  supercomputer Shah Times

एलन मस्क द्वारा प्लान दुनिया का अबतक का xAI सुपरकंप्यूटर साल 2025 तक तैयार हो सकता है।

~ AsifKhan

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)।दुनिया के अरबपतियों में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब तक दुनिया का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बनाने जा रहे हैं। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क कुछ नया कर रहे हो। टेस्ला (Tesla) कार, स्पेसएक्स (Spacex),परफ्यूम ( Burnt Hair ), ट्विटर (Twitter) गीगाबीयर (Gigabeer) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया  का अब तक का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बनाने जा रहे हैं। 

एलन मस्क ने इसकी पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। इस नए और सबसे बड़े सुपरकंप्यूटर में 100,000 एनवीडिया चिप्स को एक साथ जोड़ा जा सकेगा। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब तक का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बना रहे हैं एलन मस्क द्वारा बनाया जा रहा यह सुपरकंप्यूटर साल 2025 तक बनकर तैयार हो सकता है। इसे समय पर बनाने की जिम्मेदारी मस्क ने अपने कंधों पर ली है।

इस सुपरकंप्यूटर को ओरेकल के सहयोग से बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि एलन मस्क द्वारा बनाया जा रहा सुपरकंप्यूटर सबसे बड़े सुपरकंप्यूटर जीपीयू क्लस्टर से चार गुना बड़ा होगा। जिसका इस्तेमाल फिलहाल मेटा के एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए किया जा रहा है। 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस नए सुपरकंप्यूटर के बारे में पहले ही जानकारी जारी कर दी थी।  जिसमें 20,000 Nvidia H100 GPU चिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा Grok 3 मॉडल और उसके बाद आने वाले अन्य मॉडल में 100,000 Nvidia H100 चिप्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

एलन मस्क ने पहले भी कहा था कि चिप्स की कमी के कारण उन्हें AI के विकास में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने AI के विकास में आ रही दिक्कतों के लिए बिजली आपूर्ति की कमी को भी जिम्मेदार ठहराया था। फिलहाल मस्क अपने नए सुपरकंप्यूटर के निर्माण में लगे हुए हैं। वह तय समय तक इसका निर्माण पूरा कर लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here