डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतरे एलन मस्क, न्याय विभाग को दी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क का मिला साथ

वाशिंगटनअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास गलत तरीके से रखने के मामले में मुकदमा चलाने की तैयारी की जा रही है। ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि मियामी की संघीय अदालत ने उन्हें समन भेजा है।

 अब डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump)को दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) का साथ मिला है। गोपनीय दस्तावेज से जुड़े मामले में डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसा लग रहा है कि राजनीति में अन्य लोगों की तुलना में ट्रंप का पीछा करने में ज्यादा हित जुड़े हुए हैं। सबसे अहम बात ये है कि न्याय विभाग इस बात का खंडन करें कि वह सामाजिक परिस्थिति देखकर कानून लागू नहीं करता क्योंकि अभी तो ऐसा ही लग रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों का न्याय विभाग पर से विश्वास उठ जाएगा। 


 बता दें कि एलन मस्क पहले भी खुलकर ट्रंप का समर्थन कर चुके हैं। मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप के जोरदार जीत के साथ फिर से राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी भी की है। ऐसा नहीं है कि सिपर्फ मस्क ही ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। 

बता दें कि ट्रंप भी खुलकर दिग्गज उद्योगपति की तारीफ कर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप, मस्क को जीनियस बता चुके हैं। साल 2020 के वल्र्ड इकोनोमिक फोरम में एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप से जब एलन मस्क के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एलन मस्क बेहतर काम कर रहे हैं और वह महान प्रतिभा के धनी हैं। हमें उन्हें प्रोटेक्ट करना चाहिए, हमें थॉमस एडिसन की तरह ही एलन मस्क जैसे लोगों को संरक्षण देना चाहिए।

International, Washington, America,Secret documents , US President Donald Trump ,Elon Musk, Shah Times,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here