नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि इलेक्शन कमीशन आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day) मना रहा है लेकिन इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) के नेताओं को चुनाव संबंधी खामियों को लेकर मिलने से इनकार करता है और उसका यह रवैया लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि आयोग का गठबंधन के नेताओं को वीवीपैट्स को बेहतर बनाने के लिए बार-बार मिलने का आग्रह करने की बावजूद वक्त न देना नाइंसाफी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
रमेश ने कहा “भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अफ़सोस की बात है कि यह स्वतंत्र संस्था इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) की पार्टियों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर रही है जो केवल मतदाताओं के द्वारा वोट डालने के बाद तुरंत बनने वाले वीवीपैट्स के बेहतर उपयोग को लेकर अपनी बात रखना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा , “वीवीपैट्स और कुछ नहीं बल्कि वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार इंकार किया जाना अन्याय है जो हमारे लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। मतदाता के यह वेरिफाई करने का अधिकार कि उनका वोट सही ढंग से रिकार्ड किया गया है।”