
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के विद्यालयों में नौकरियों के कथित घोटाले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को तलब किया है। ईडी ने बनर्जी को नौ नवंबर को यहां के सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex), साल्ट लेक में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
डायमंड हार्बर (Diamond Harbor) से लोकसभा सदस्य एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे बनर्जी को इस मामले में नौ अक्टूबर को भी तलब किया था लेकिन उस समय वे उपस्थित नहीं हुए थे।
गौरतलब है कि जांच कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के आदेश के बाद संघीय एजेंसी द्वारा की जा रही है। निदेशालय उक्त घोटाले के लिए धन के लेन-देन की जांच कर रहा है, जिसने राज्य भर में सरकारी प्रायोजित स्कूलों में योग्य उम्मीदवारों को प्रदान किया और कथित अयोग्य उम्मीदवारों को नकदी के बदले नौकरियां प्रदान कीं।