अंधाधुंध गोली चलाकर जिस शोरूम से मांगी गई फिरौती,उसी पर ईडी का छापा

महिंद्रा शोरूम पर 24 जून को अंधाधुंध गोली चलाकर पाँच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी, उसी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को छापेमारी की।

हिसार, (Shah Times)। हरियाणा में हिसार के जिस महिंद्रा शोरूम पर 24 जून को अंधाधुंध गोली चलाकर पाँच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी, उसी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम सुबह ऑटो मार्केट स्थित शोरूम पर पहुंची। कुछ अधिकारी शोरूम के मालिकों राम भगत गुप्ता और उनके पुत्र संजय गुप्ता के घर भी पहुंचे। राम भगत गुप्ता इंडियन नेशनल लोकदल के नेता हैं।

सूत्रों के अनुसार ईडी की कार्रवाई का कारण कथित जीएसटी चोरी से संबंधित था, हालांकि इस सूचना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। अधिकारियों ने जैसे ही शोरूम में प्रवेश किया, उसके बाद न किसी को बाहर से अंदर जाने दिया गया न किसी को अंदर से बाहर आने दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि ईडी छापे कुछ अन्य लोगों के यहाँ भी पड़े, जिनमें अग्रसेन भवन के अध्यक्ष अंजनी खरिया और हांसी अनाज मंडी में एक आढ़तिया शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 24 जून की घटना के बाद व्यापारियों ने एक जुलाई को ऑटो मार्केट बंद की थी और पांच जुलाई को हिसार बंद रखा था।

इस बीच, हिसार संघर्ष समिति ने शोरूम पर ईडी छापों की निंदा की है। समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्यारोण ने यहाँ जारी बयान में कहा कि पुलिस और प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में आज तक नाकाम रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी झेंप मिटाने के लिये उल्टा व्यापारियों पर छापे डलवाने की ‘तानाशाही’ कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here