एयर होस्टेस हत्याकांड में बरी गोपाल कांडा के आवास पर ईडी का छापा

गुरुग्राम । ईडी (ED) की टीमों ने हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) से विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के यहां सिविल लाईंस स्थित आवास पर आज सुबह छापा मारा।
ईडी ED) की टीमें सुबह छह बजे कांडा के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचीं, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस पर ईडी टीमों (ED teams) और इनके साथ आई स्थानीय पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने आवास को घेर लिया तथा सुरक्षा गार्डों को अंदर सूचित करने के कहा। पुख्ता जानकारी के उपरांत ही ईडी की टीम कांडा के आवास में दाखिल हुई और छानबीन शुरू कर दी, जो अभी तक जारी है। आवास में अंदर जाने और बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा (Geetika Sharma) की पांच अगस्त 2012 में हुई मौत के मामले में कांडा को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने हाल ही में बरी किया था। गीतिका एमडीएलआर एयरलाईंस में एयर होस्टेस थीं तथा दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास पर मरी हुई पाई गई थीं। मकान से मिले सुसाईड नोट में कांडा पर गम्भीर आरोप लगाये गए थे। बाद में गीतिका की मां ने भी सुसाईड कर लिया था। इस मामले में बरी होते ही कांडा पर अब ईडी का शिकंजा कस गया है।
कांडा इस समय अपनी हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के सिरसा से विधायक हैं तथा राज्य की भाजपा सरकार (BJP government) को समर्थन दे रहे हैं। वह हलोपा के एकमात्र विधायक हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here