ईडी ने एल्विश से रेव पार्टियों, सांप के जहर की सप्लाई, और विदेशी ट्रांजेक्शन से जुड़े कई सवाल किए, जिनका वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पूछताछ के दौरान एल्विश ने कई बार अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की और मीडिया कर्मियों से भी अभद्रता की।
शाह टाइम्स। लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में बृहस्पतिवार को यूट्यूबर एल्विश यादव से आठ घंटे तक मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ की गई। अधिकारियों ने एल्विश से उनकी रेव पार्टियों, संपत्ति और विदेशी ट्रांजेक्शन से जुड़े सवाल किए। सूत्रों के अनुसार, यादव ने कई सवालों पर चुप्पी साधी और कुछ सवालों का जवाब देने में असमर्थ रहे। पूछताछ के दौरान एल्विश ने अधिकारियों को गुमराह करने की भी कोशिश की।
पूछताछ के बाद जब वे कार्यालय से बाहर निकले, तो मीडिया कर्मियों से बदतमीजी भी की। ईडी के सूत्रों का कहना है कि एल्विश को भविष्य में फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
एल्विश यादव पर आरोप है कि वे रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई से जुड़े हैं। पिछले साल नोएडा में एक बैंक्वेट हॉल से पांच कोबरा समेत नौ सांप और 20 मिली सांप का जहर बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।