नई दिल्ली। इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली सागर (Bali Sagar) , चिली के क्वेलन (Quelan) और मेक्सिको (Mexico) के ओक्साका (oaxaca) भूकंप (Earthquake) के तेज और झटके महसूस किए गए।
मेक्सिको के ओक्साका में सोमवार को रात भूकंप Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी। भूकंप के झटके ग्रीनविच मिड समय के अनुसार 22:31 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप Earthquake) का केंद्र, 16.56 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 96.42 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 10 किमी की गहराई पर स्थित था।
चिली के क्वेलन में सोमवार देर रात भूकंप Earthquake) के मध्यम झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने आज यह जानकारी दी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ग्रीनविच मिड टाइम के अनुसार भूकंप Earthquake) के झटके 23:24 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र, 16.56 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 96.42 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 64.4 किमी की गहराई पर स्थित था।
इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली सागर (Bali Sagar) क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप Earthquake) के कारण कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
चीनी भूकंप नेटवर्क सेंटर (CENC) ने कहा कि समुद्र की गहराई में आए भूकंप Earthquake) के कारण इलाके में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। सीईएनसी ने कहा कि भूकंप Earthquake) का केंद्र 6.80 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 116.60 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 520 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।