पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाईयों की हिमाचल में हत्या

तीन हमलावरों ने बीच सड़क में दोनों युवकों की पिटाई की और बाद में चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी

फगवाड़ा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नालागढ़ (Nalagarh) में पुरानी दुश्मनी के चलते पंजाब जालंधर (Punjab Jalandhar) जिले के नकोदर शहर अंतर्गत खीवा गांव के निवासी दो सगे भाइयों की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े चाकूओं से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नालागढ़ (Nalagarh) में तीन हमलावरों ने बीच सड़क पर दो युवकों की पिटाई की और बाद में उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। बीच सड़क पर हुई इस घटना को राहगीरों ने नजरअंदाज कर दिया और किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना को पास खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वरुण और कुणाल के रूप में की गई है । दोनों युवक नालागढ़ के वार्ड छह में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उनका कहना है कि घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी हो सकती है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here