शराबी पति ने फावड़े से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

0
224

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी

हापुड़/पिलखुवा,संजय त्यागी(Shah Times)। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि मृतका का पति शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा करता रहता था। शराबी युवक के शराब पीकर घर में आने पर टोकने से नाराज होकर उसने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव अनवरपुर का 40 वर्षीय महेश कुमार मजदूरी करता है और वह शराब पीने का आदी है। प्रतिदिन शराब पीकर घर आना उसकी आदत बन गई थी, जिसका विरोध उसकी 35 वर्षीय पत्नी शीतल करती थी। शनिवार की देर रात महेश शराब पीकर घर में आया। जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया।

इस पर गुस्से में उसने पास में ही रखा फावड़ा उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह यह जानकारी आसपास के लोगों को हुई, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि वारदात कं अंजाम देने के बाद आरोपी पति रात भर अपनी पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। लोगों का कहना है कि मृतका शीतल का एक सात महीने का बच्चा देव अपनी बुआ के पास गुलावठी के गांव सिरोधन में रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here