दिल्ली में फिर मिली 2 हजार करोड़ की ड्रग्स, एक गोदाम से की गई बरामद

दिल्ली में फिर मिली 2 हजार करोड़ की ड्रग्स, एक गोदाम से की गई बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के छह सदस्यों से पूछताछ के आधार पर सेल की टीम ने बृहस्पतिवार शाम दिल्ली के रमेश नगर व यूपी के हापुड़ में दो जगहों पर एक साथ छापेमारी की। रमेश नगर स्थित एक छोटी सी दुकान से सेल ने करीब 2000 करोड़ रुपये मूल्य की 200 किलो कोकेन बरामद की है।

नई दिल्ली (Shah Times): दिल्ली में अभी कुछ दिन पहले 5 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ा जाने से सनसनी मच गई थी। दिल्ली में फिर से एक मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने फिर से 2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले ही पांच हजार करोड़ कीमत की ड्रग्स पकड़ी थी।

6 लोगों से हो रही है पूछताछ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के छह सदस्यों से पूछताछ के आधार पर सेल की टीम ने बृहस्पतिवार शाम दिल्ली के रमेश नगर व यूपी के हापुड़ में दो जगहों पर एक साथ छापेमारी की। रमेश नगर स्थित एक छोटी सी दुकान से सेल ने करीब 2000 करोड़ रुपये मूल्य की 200 किलो कोकेन बरामद की है।

यूं छिपाकर रखी गई थी ड्रग्स

उक्त कोकेने को नमकीन के पैकेट में छिपाकर रखी गई थी ताकि पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके। दुबई में छिपे ड्रग्स माफिया वीरेंद्र बसोया के सिंडिकेट से जुड़े एक सदस्य ने इसी माह उक्त दुकान को किराये पर लिया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि दो अक्टूबर को सिंडिकेट के कुछ सदस्यों के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही दुकान किराये पर लेने वाला शख्स देश छोड़कर विदेश भागने में कामयाब हो गया। उसके नाम व पते की जानकारी पुलिस को मिल गई है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

डीसीपी अमित कौशिक का कहना है कि अखलाक उत्तर भारत में ड्रग्स के परिवहन में मदद करता था। उसे भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। अब तक इस सिंडिकेट के सात सदस्यों को स्पेशल सेल दिल्ली, अमृतसर व हापुड़ से गिरफ्तार कर चुकी है। इसके मुंबई के अलावा दुबई व इंग्लैंड के कनेक्शन आ चुके हैं।

गोदाम की हो रही है जांच

दो अक्टूबर को स्पेशल सेल ने पहले दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम पर छापा मारकर वहां से पहले तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी व भरत कुमार जैन नाम के चार तस्कर को गिरफ्तार किया था। गोदाम से पुलिस ने 562 किलो कोकेन और 40 किलो थाईलैंड का गांजा बरामद किया था। उक्त ड्रग्स की कीमत पुलिस ने 5000 करोड़ से अधिक होने का दावा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here