नई दिल्ली (Asif Khan) । सोशल मीडिया के ट्विटर (Twitter) प्लेटफार्म पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ा परिंदा उड़ते प्लेन के कॉकपिट (Cockpit) में आकर घुस जाता है. पायलट खून से सरोबार हो जाता है, इसके बावजूद वह बैलेंस नहीं खोया उसकी जमकर तारीफ हो रही है
उड़ते प्लेन में अगर कोई बड़ा परिंदा आकर टकरा जाए तो क्या होगा? आप सोच रहे होंगे कि चारों ओर अफरा-तफरी मच जाएगी। इमरजेंसी सिचुएशन (Emergency Situation) में प्लेन को उतारना पड़ेगा और हो सकता है कि प्लेन क्रैश भी हो जाए। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ पायलट (Pilot) ने समझदारी दिखाई और प्लेन की सेफ लैंडिंग कराई. इसकी वजह से पायलट () की जमकर तारीफ हो रही है. उन्हें रियल हीरो बताया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री के घर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
मामला इक्वाडोर (Ecuador) के लॉस रिओस प्रांत (los rios province) का है. स्क्वाड्रन लीडर एरियल वालियंटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया है. इसमें आप देख सकते हैं जब पायलट प्लेन को उड़ा रहे थे तभी एक बड़ा परिंदा आकर टकरा जाता है. विंडशील्ड (windshield) को तोड़ते हुए वह अंदर कॉकपिट (Cockpit) में घुस जाता है। हादसा इतना खौफनाक था कि पक्षी के कई टुकड़े हो गए। उसका खून पायलट के जिस्म पर आकर गिरा और वह खून से सरोबार हो गए लेकिन कूल रहे, वीडियो फुटेज में परिंदे के हिस्से और उसके बड़े पंजे पायलट के ऊपर लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पायलट के पूरे चेहरे और वर्दी पर खून के धब्बे हैं। इसके बावजूद उन्होंने बिना रुके विमान को चलाना जारी रखा. क्योंकि उन्हें पता था कि प्लेन को बीच में नहीं रोक सकते थे। खुशकिस्मती से सबकुछ प्लान के मुताबिक से हुआ। पायलट ने पूरा बैलेंस बनाए रखा, बिना थके प्लेन को चलाते रहे. हादसा किस परिंदे से हुआ, इसकी अभी तस्दीक नहीं हुई, लेकिन कुछ एक्सपर्ट का अंदाजा है कि यह एंडियन कोंडोर (Andean Condor) था, जिसके पंख 10 फीट तक फैल सकते हैं।