रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के आर्थोपैडिक सर्जन ने 66वीं नेशनल स्कीट मास्टर्स शूटिंग (66th National Skeet Masters Shooting) में लगाए सटीक निशाने, इंडियन ओपन कंपटीशन (Indian Open Competition) में अगस्त माह में जीती थी चैंपियंस आफ दि चैंपियन ट्राफी
आर्थोपैडिक सर्जन डा. दानिश खान (Dr. Danish Khan) ने दिल्ली में आयोजित 66वीं नेशनल स्कीट मास्टर शूटिंग चैंपियनशिप (66th National Skeet Master Shooting Championship) में सटीक निशाने लगाते हुए कांस्य पदक जीता। इससे पहले डा. दानिश खान अगस्त माह में आयोजित हुई शूटिग प्रतियोगिता में चैंपियन आफ दि चैंपियंस का खिताब अपने नाम करा चुके हैं।
दिल्ली के तुगलकाबाद कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 66वीं नेशनल स्कीट मास्टर्स शूटिंग (66th National Skeet Masters Shooting) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में जिले के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डा. दानिश खान (Dr. Danish Khan) ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि स्कीट मास्टर्स इंडीविजुअल इवेंट में उन्हें ब्रांज मेडल प्रदान किया गया। बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में वह तीन गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अगस्त में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने चैंपियन आफ दि चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
तीन माह प्रतिदिन दिल्ली जाकर की प्रेक्टिस
डा. दानिश खान (Dr. Danish Khan) ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता के लिए उन्होंने काफी परिश्रम किया। बताया कि प्रतियोगिता के लिए उन्होंंने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ही प्रेक्टिस की। वह प्रतिदिन चार बजे दिल्ली के लिए निकल जाते थे और वहां प्रेक्टिस कर 12 बजे तक वापस लौट आते थे। जिसके बाद वह ओपीडी में मरीजों को देखने के साथ आपरेशन आदि करते थे। बताया कि तीन माह तक लगातार प्रेक्टिस का फल उन्हें मिला।